<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 16, 2024

इण्डो-इजरायल प्रोजेक्ट का सफलता पूर्वक किया जा रहा क्रियांवयन - राजदूत

 इजराइल के राजदूत ने किया फल उत्कृष्टता केन्द्र का निरीक्षण

राजदूत ने सपत्निक आम की पूसा लालिमा पौध का किया रोपण

बस्ती। इजराइल सरकार के राजदूत द्वारा इण्डो-इजरायल फल उत्कृष्टता केन्द्र, बन्जरिया का निरीक्षण किया गया। उन्होने पाली हाउस में आधुनिक तकनीक से विकसित सब्जी के पौधे तथा आम की विकसित की जा रही प्रजातियों का निरीक्षण किया। राजदूत एवं उनके पत्नी द्वारा आम की पूसा लालिमा पौध का परिसर में रोपण किया गया। इण्डो-इजराइल के सलाहकार ब्रम्हदेव द्वारा इण्डो-इजरायल फल उत्कृष्टता केन्द्र के कार्य-कलापों के बारे में जानकारी दिया गया।

संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी द्वारा काला नमक धान पूसा नरेन्द्र के0एन0-1 का न्यूक्लियस बीज सम्वर्द्धन से 50 हजार हेक्टेयर में आच्छादन बढ़ाने की जानकारी दी गयी। बृजेन्द्र बहादुर पाल, ग्राम-पचारी कला, विकास खण्ड-रूधौली, जनपद-बस्ती द्वारा काला नमक चावल की गुणवत्ता बताते हुए काला नमक चावल भेंट किया गया।

राजदूत द्वारा कृषक राम निहोर, शिवनाथ, सुरेश सिंह, राम पूरन चौधरी, राजाराम एवं अन्य कृषको को सरसो प्रजाति गिरिराज बीज मिनीकिट एवं फूलगोभी तथा टमाटर के बीज दिये गये। इजरायल सरकार के राजदूत द्वारा इण्डो-इजरायल के अच्छे कार्याे का निरीक्षण करने के उपरान्त अपने सम्बोधन प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा अपना उद्गार व्यक्त किया गया कि इण्डो-इजरायल प्रोजेक्ट का क्रियांवयन सफलतापूर्वक किया जा रहा है तथा कृषकों को अनुदान पर सब्जी आदि के पाली हाउस में उत्पादित उन्नतशील प्रजाति के पौधे दिये जा रहे है, जो उत्साहजनक है।

कृषि विज्ञान केन्द्र, बन्जरिया के सभाकक्ष में उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने पुष्पगुच्छ देकर राजदूत एवं उनकी पत्नी का स्वागत किया। निरीक्षण के समय संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र डा0 वीरेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी मिशन (एम0आई0डी0एच0)/उप निदेशक (उद्यान),  पंकज शुक्ल, जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार तिवारी एवं अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages