बस्ती। आज प्राथमिक विद्यालय परसा में बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि अमित मिश्र डीसी एमडीएम, सुनील त्रिपाठी डीसी सीसीए, वीरेन्द्र तिवारी एडीओ पंचायत, रिंभान चौधरी सचिव न्याय पंचायत परसा दमया ,राकेश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हनुमानगंज तथा राजेश कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय परसा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ श्री गणेश हुआ। सरस्वती वंदना ,अतिथि परिचय गणेश वंदना और समूह गीत के पश्चात प्रधानमंत्री सलोनी, उप प्रधानमंत्री राज, अनुशासन मंत्री सत्यमी, संजू ,स्वामी शर्मा सहित 12 विभागों के 24 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया । प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र ने अतिथियों का परिचय कराते हुए बाल संसद की रूपरेखा, आवश्यकता और वर्तमान में इसका उपयोग पर चर्चा की। ग्राम प्रधान श्री राकेश उपाध्याय एवं सहायक अध्यापक बलजीत वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन किया।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत वीरेंद्र तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों के क्रियाकलाप उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम और उनके अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा यही वर्तमान की आवश्यकता है । डीसी एमडीएम अमित मिश्र जी ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को शिक्षा के साथ मिल रहे संस्कार और विद्यालय की प्रत्येक व्यवस्था में अपना योगदान सुनिश्चित करने की बात कही ।डीसी एस एस ए सुनील त्रिपाठी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हम यह सुनिश्चित करें हमारा दायित्व क्या है हम अपने दायित्व का निर्वहन कैसे कर रहे हैं साथ ही हमारी दिनचर्या कैसी हो इस पर भी जोर दिया। मंडल अध्यक्ष राकेश उपाध्याय जी ने विद्यालय व्यवस्था में समाज का योगदान कैसा हो इस पर चर्चा की और बच्चों के संस्कार पक्ष पर जोर देते हुए विद्यालय की प्रशंसा की इस अवसर पर सचिव रिंभान चौधरी ने सभी को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में न्याय पंचायत परसा दमया में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव, ध्रुव लाल मिश्र ,कृष्ण चंद उपाध्याय, शिव प्रसाद उपाध्याय ,अनीता उपाध्याय चंद्रावती, शशिकला शैलेष आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment