<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 24, 2024

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया अमृत भारत स्टेशन योजना में चल निर्माण कार्यों का निरीक्षण

 विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं संबंधित कार्याे को पूरा करने का निर्देश 

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) सुमित वत्स एवं शाखाधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलरामपुर, बढ़नी एवं सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशनों तथा गोरखपुर कैण्ट रेलवे स्टेशन पर चल रही विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं संबंधित कार्याे की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।  


इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा पूरे रेलखंड की संरक्षा संबंधी पहलुओं की बारीकी से जांच की।

मण्डल रेल प्रबंधक ने बलरामपुर, बढ़नी एवं सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के अन्तर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्याे की समीक्षा की गई। अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने और यात्री सुविधाओं में सुधार करना है। उन्होंने स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द उन्नत सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलरामपुर स्टेशन को रूपया दस करोड़ अठहत्तर लाख की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर स्टेशन को रूपया ग्यारह करोड़ अठठारह लाख की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है तथा बढ़नी स्टेशन को रूपया पंद्रह करोड़, पाँच लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है।  

निरीक्षण के अन्त में मंडल रेल प्रबंधक ने गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा उन्होंने यात्री सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/(सा0), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी/गोरखपुर, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/द्वितीय, सहायक सुरक्षा आयुक्त/गोण्डा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages