<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 23, 2024

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने किया शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ

 - गन्ना नगदी फसल अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें कृषक बुवाई - महेश शुक्ला

- महाप्रवंधक ने किसानों को किया अधिक पैदावार वाली गन्ने की प्रजाति के बारे में जागरूक


बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली के अंतर्गत गन्ना केंद्र करहली के ग्राम गोयरी, बबीनावा, जसीपुर, अरदम में शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने किया। मंत्री ने उपस्थित कृषकों को अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरद कालीन गन्ना बुवाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा की गन्ना एक नगदी फसल है जिससे किसान बच्चों की फीस मकान दवा बेटी का ब्याह आदि की व्यवस्था करता है। प्रदेश सरकार कृषको की आए दो गुना हो इसके लिए निरंतर कृषकों को जागरुक कर रही है। चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना यश के त्रिपाठी ने कृषकों को अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति के विषय में जागरूक किया । उन्होंने कहा कि आप लोग ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करें। जिसमें लागत काम आती है और उत्पादन ज्यादा प्राप्त होता है। सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कहा कि चीनी मिल के द्वारा कृषकों को पीली सरसों का बीज एवं दवा तथा जंगली पशुओं से फसल को बचाव हेतु जाल मुहैया कराया जा रहा है। सीनियर गन्ना मैनेजर राजीव शर्मा ने साफसली खेती के प्रति कृषक से कहा कि आप लोग इस समय पलक लाही सरसों मटर चना मूली धनिया राजमा की बुवाई कर सकते हैं । कार्यक्रम में बहादुरपुर ब्लॉक के कृषि अधिकारी श्रीनिवास दुबे ने भी कृषकों को सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक किया। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के द्वारा ट्रैक्टर का स्टाल भी लगाया। कार्यक्रम में गन्ना अधिकारी जगदीश शाही, क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह, रणजीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान केक शुक्ला ग्राम प्रधान राम लगन चौधरी ग्राम प्रधान अवधेश यादव एवं सैकड़ो क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages