<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 29, 2024

भव्य कुआनो आरती का आयोजन, नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने का लिया संकल्प

 बस्ती। सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब की ओर से कुआनो नदी के अमहट घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बहच कुवानो महाआरती का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शहर के गणमान्य बड़ी संख्या में इकट्ठा हुये। सभी ने कुआनो मइया की आरती कर नदी को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया।

क्लब के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा सामूहिक प्रयासों से नदियो व अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ व निर्मल रखा जा सकता है। सांसद हरीश द्विवेदी ने आयोजकों को बधाइयां व शुभकामनायें देते हुये कहा कि समाजसेवा का दायरा बहुत बड़ा है। इस प्रकार के रचनात्मक कार्य समूचे समाज को प्रभावित करते हैं। युवाओं को खास तौर से आगे आकर यह जिम्मेदारी लेनी चाहिये। उन्होने कार्यक्रम की सराहना की। अंत में जिलाध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताते हुये कहा बस्ती जनपद में ऐसे कार्यक्रम से लोग प्रेरित हो रहे हैं और नदियां साफ सुथरी दिखने लगी हैं।


मुख्य रुप से पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, राना दिनेश प्रताप सिंह, अनूप खरे, संजय प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी, अखंड सिंह, राणा विपिन प्रताप सिंह, विनय सिंह, अखिलेश सिंह, सौरभ तिवारी, दिव्यांशु खरे, अरविंद श्रीवास्तव गोला, अनिल श्रीवास्तव, अरविंद चौधरी, सरोज मिश्रा, देवस्य मिश्रा, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, देवेश धर दूबे, रमन श्रीवास्तव,सिम्पू दुबे, दुर्गेश श्रीवास्तव देव, पंकज गोस्वामी, विक्रांत पांडे, मोहम्मद इस्माइल, राणा विनय प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, एश्वर्य श्रीवास्तवसे एवं महिला विंग की जिला संरक्षिका श्रीमती आभा सिंह, अनुपम पांडेय, ममता श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, प्रीति सिंह एवं जिला अध्यक्ष प्रतिमा सिंह, मुन्नी सिंह एवं सरिता श्रीवास्तव, चंदा श्रीवास्तवा, सरिता नीतू देवी, उपमा, गुड्डन पांडे, विभा श्रीवास्तव, निशा, किरन, स्वेता, अनु अलका, अंजू, रूबी, मीना, रिंकी की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages