गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत पर आज बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल रहा। पटाखे फ़ूटे, अबीर गुलाल उड़े भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर थिरके एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री अच्युतानंद शाही, देवेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा, ईनदमणि उपाध्याय, वीरेंद्र पाण्डेय, दयानंद शर्मा, बृजेश मणि मिश्रा,रणविजय शाही, मनोज अग्रहरि, शिवम पाण्डेय,श्वेता श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष सिद्धान्तों घोष, अमित कुमार श्रीवास्तव,सतसुकृत, आनंद अग्रहरि, अष्टभुजा श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, अजय मणि त्रिपाठी, समरेदु सिंह, इस दौरान जीत पर जश्न मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायाब सैनी के विचारों से ओतप्रोत होते हुए ऐतिहासिक जीत भारतीय जनता पार्टी को मिली।
डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज एक उत्साह का माहौल है 1966 से जब से हरियाणा का गठन हुआ है तब से पहली बार कोई दो बार के बाद तीसरी बार सरकार चुनकर आई है और यह निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वहां पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो काम किया डबल इंजन की सरकार ने जो जनता के हित में काम किया यह निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकार और वहां की जनता जनार्दन ने एकजुट होकर जो फैसले लिए हैं उनको मैं श्रेय देता हूं आज गोरखपुर महानगर कार्यकर्ताओं की तरफ से मै हरियाणा के जनता को हृदय से बधाई देता हूं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं नायब सैनी के नेतृत्व में आपने जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए हृदय से बधाई हरियाणा की जनता को।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी एवं लोक कल्याणकारी नीतियों व मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता जनार्दन पर विश्वास की जीत है। हरियाणा की जनता ने चुनीं उज्जवल भविष्य की सफल उड़ान। हरियाणा ने विकास चुना है। भारतीय जनता पार्टी से ही है देश का विकास।
महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की जीत है हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक ।
No comments:
Post a Comment