<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 20, 2024

विश्व हिन्दू महासंघ बनकटी विकास खण्ड के पदाधिकारी घोषितः डिम्पल अध्यक्ष, भीमनाथ बने महामंत्री

 बस्ती। रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ की  बैठक बनकटी विकास खण्ड के निकट जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांगठनिक विकास के साथ ही बनकटी ब्लाक के पदाधिकारियों का चयन किया गया। सर्व सम्मति से अजीत चौधरी संयोजक, डिम्पल चौधरी अध्यक्ष, भीमनाथ चौधरी महामंत्री, मेवालाल, सुरेन्द्र कुमार, राज बहादुर सिंह, वृजेश पाल, सोनू चौहान मंत्री,  प्रदीप राजभर, अरविन्द चौधरी, अमित सिंह, विनोद यादव उपाध्यक्ष, अजित चौधरी सह संयोजक और विकास चौधरी प्रभारी बनाये गये।


बैठक को सम्बोधित करते हुये महासंघ के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री कुलदीप मिश्र ने कहा कि पदाधिकारी महासंघ के नीति, नियम के अनुरूप हिन्दू समाज के हितों के लिये सृजनात्मक पहल करें ।

महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि महासंघ का सांगठनिक विकास चरणबद्ध ढंग से जारी है। अति शीघ्र रूधौली, सल्टौआ और राम नगर विकास खण्डोें में बैठक कर पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी। कहा कि मजबूत संगठन से ही लक्ष्य हासिल होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से सौरभ तिवारी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रूप नरायन गौड़, अंकित सिंह, राहुल श्रीवास्तव, अमरदीप श्रीवास्तव, प्रदीप राजभर, रवि राजभर, रामआशीष चौधरी, राहुल, अवनीश वर्मा, विजय शर्मा, महेन्द्रनाथ गुप्ता, फूलचन्द शर्मा, अभिषेक सिंह, जय सिंह, दीपक सिंह छोटू, अमन सिंह, सूरज सिंह, राहुल कुमार, मनीष कुमार, अनिल चौधरी के साथ ही महासंघ के अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages