बस्ती। बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित होने के उपरान्त हर्रैया प्रथम आगमन पर क्षेत्र के रेवरादास निवासी कृष्ण कुमार बर्मा के छोटे बेटे आशीष कुमार का समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने महूघाट चौराहे पर आशीष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। आशीष कुमार का रेवरादास, काशीपुर,हरदिया, महूघाट,सिसई,बेलाडे के सैकड़ों ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। नवयुवकों ने भारत माता के जयकारे लगाये। इस मौके पर सुदामा ने कहा कि आशीष क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं कि यदि हम सच्चे मनोयोग से किसी लक्ष्य की तैयारी करेंगे तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। आज आशीष की सफलता से उनके माता-पिता ही नहीं सम्पूर्ण क्षेत्र उत्साहित है। ज्ञात हो कि आशीष के पिता कृष्ण कुमार बर्मा जो कि विद्युत विभाग में सेवा दे रहे हैं। उनके दो बेटे व एक बेटी में आशीष सबसे छोटा है। आशीष का प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई। जबकि छठवीं से वो आगे की शिक्षा हेतु नैनीताल चला गया। जबकि बीटेक कलकत्ता से हुआ। आशीष को ये कामयाबी दूसरे प्रयास में मिली।
इस मौके स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता व पूर्व प्रधानाचार्य सूर्यबली सिंह , राजकुमार बर्मा, संतोष बर्मा, अवधेश बर्मा, रामप्रकाश बर्मा, धर्मेन्द्र बर्मा,चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, चमनलाल पाण्डेय,राजीव शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment