बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा आगामी त्योहार के दृष्टिगत जनपद में शांति/कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाईन बस्ती में भारी पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण/बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के साथ रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी गण के साथ मीटिंग कर शासन द्वारा प्रदत्त आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल के सम्बन्ध में ब्रीफ कर दंगाइयों से निपटने हेतु अभ्यास कराते हुए दंगा के समय अश्रु गैस छोड़ने तथा छोड़ते समय विभिन्न सुरक्षात्मक सावधानियां बरतने व बलवा में घायल हुए व्यक्तियों को कैसे बचाया जाय, आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वयं भी फायरिंग कर, अभ्यास कराते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक द्वारा भी अभ्यास किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक बस्ती व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment