बस्ती। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने रैंक स्किल्स एकेडमी आवास विकास निकट काली मंदिर में रैंक स्किल एकेडमी के छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत करते हुये उनका हौसला बढाया। अंकुर वर्मा ने कहा कि यदि डिजिटल माध्यमों के लाभ हैं तो उनके खतरे भी हैं। युवा पीढी को ऐसा प्रशिक्षण मिले जिससे वे स्वयं के साथ ही स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दे सके।
रैंक स्किल एकेडमी मैंनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आलोक कुमार दुबे ने बताया कि आज के आधुनिक युग में डिजिटली स्किल्ड की जरूरत को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स के साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से युवाओं को जहां बड़ा आकाश मिलता है वहीं डिजिटल के अनेक प्लेटफार्म से युवा स्वरोजगार और आय भी विकसित कर रहे हैं। प्रशिक्षण का उद्ेश्य उन्हें डिजिटल के तकनीकी पक्ष और अवसरों से अवगत कराना है। निदेशक ई. एस.के. मौर्या ने कहा कि रैंक स्किल्स एकेडमी सिर्फ शिक्षा नहीं बल्कि कैरियर निर्माण का केंद्र है।
इस अवसर पर एपी.एन. पी.जी. कॉलेज से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति मिश्रा को पुरस्कृत करने के साथ ही सचिन कुमार, सत्यम मिश्र, जयन्त गुप्ता, आयुष यादव, जान्वही द्विवेदी, अंजली, शिवांगी आदि को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साह बढाया गया। कार्यक्रम में इं. शेखर कटियार, सुनील कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment