नई दिल्ली। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी विजया रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। विजया रहाटकर ने महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई थी, जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय महिला आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसे महिलाओं की उन्नति के लिए व्यापक अधिकार दिए गए हैं। आयोग के कार्यक्षेत्र में संवैधानिक और कानूनी मुद्दों का पुनर्मूल्यांकन, संसदीय और वैधानिक सिफारिशें करना, महिलाओं से संबंधित नीतिगत मामलों में केंद्र और राज्य सरकारों को सलाह देना, और महिलाओं के मुद्दों पर शोध करना शामिल हैं। यह आयोग 1992 में विशेष अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था और इसे सिविल कोर्ट के अधिकारों से भी सुसज्जित किया गया है।
No comments:
Post a Comment