बस्ती। रोडवेज डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बगैर टिकट यात्रा कराने वाले आउटसोर्सिंग कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया है और उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्ती डिपो में तैनात आउटसोर्सिंग कंडक्टर सुनील यादव इसी 4 अक्टूबर को अनुबंधित बस लेकर गोरखपुर से बस्ती आ रहे थे। इसी बीच शहर से सटे जिगना चौराहे के पास एआरएम की टीम ने बस की जांच किया तो पता चला कि कुल 17 यात्री सवार थे। जिनमें तीन यात्रियों को बगैर टिकट पाया गया। इसको लेकर कंडक्टर से जब स्पष्टीकरण मांगा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। लिहाजा एआरएम ने उसे बर्खास्त कर आउटसोर्स मैनपावर की सूची से नाम ब्लैक लिस्ट कर दिया। एआरएम आयुष भटनागर ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के दौरान तीन यात्रियों का टिकट नहीं पाया गया इसलिए परिचालक सुनील यादव को बर्खास्त कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment