- रोडवेज इंप्लाईज यूनियन ने प्रदेश भर में भरी हुंकार
बस्ती। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बस्ती डिपो परिसर में यूपी रोडवेज इंप्लाईज यूनियन ने एक दिवसीय धरना दिया और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एआरएम आयुष भटनागर को सौंपा।
रोडवेज इंप्लाईज यूनियन के शाखा अध्यक्ष संजय तिवारी की अगुवाई में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री सूबेदार सिंह ने एक-एक कर कर्मचारी समस्याओं को गिनाया और एलान किया कि कर्मचारियों के हितों को लेकर आगे से निर्णायक संघर्ष किया जाएगा। वेतन विसंगतियों व अन्य समस्याओं पर पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष उमेश पांडेय, राकेश मिश्रा (कोषाध्यक्ष), प्रमोद कुमार तिवारी (संगठन मंत्री), रामानन्द, शशिकांत पांडेय व प्रदीप श्रीवास्तव के अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment