विनोद राय के विजय में ही कर्मचारियों के विजय - रूपेश
कल होने वाले पर्चा दाखिला में परिषद के सभी नेता करेंगे प्रतिभाग- मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चुनाव में पूर्वाेत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को समर्थन देने का ऐलान किया है। परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, पंडित अशोक पांडे, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, इजहार अली, अनूप कुमार, राजेश मिश्र जामवंत पटेल कनिष्क गुप्ता वरुण बैरागी आदि ने एक साझा बयान में कहा कि वे पूर्वाेत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को विजय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विनोद राय के विजय में ही कर्मचारियों की विजय छुट्टी है इनके विजय से रेलवे कर्मचारियों के सभी उलझे हुए मुद्दे सुलझ जाएंगे। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने आह्वान किया कि कल होने वाले पर्चा दाखिला में परिषद के सभी कर्मचारी एकजुट होकर के प्रतिभाग करें।
सभी कर्मचारी नेताओं का मानना है कि पूर्वाेत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की जीत से कर्मचारियों के हित कई मुद्दे, जिनमें पुरानी पेंशन बहाली भी शामिल है, हल होंगे। यह समर्थन रेलवे कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है और परिषद की ओर से एक मजबूत संदेश है।
No comments:
Post a Comment