<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 9, 2024

मजबूत व चौड़ी बनेगी मुंडेरवा व रामपुर से बनकटी तक की सड़क

 - पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड ने भेजा 14.2 किमी सड़क निर्माण के लिए इस्टीमेट

- सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण में खर्च किए जाएंगे तकरीबन 25 करोड़ रुपए

बस्ती। जिले के मुंडेरवा नगर पंचायत से रामपुर होकर बनकटी नगर पंचायत तक जाने वाली सड़क का अब चौड़ीकरण करवाकर सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड एक ने इस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया है। इस कार्ययोजना व इस्टीमेट पर मंजूरी मिलते ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मुंडेरवा नगर पंचायत से रामपुर होकर बनकटी नगर पंचायत तक जाने वाली 14.200 किमी सड़क की हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है। जगह-जगह टूट कर ध्वस्त हो जाने से आए दिन राहगीर घायल होते रहते हैं। यही नहीं दोनों नगर पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क की चौड़ाई भी 3.75 मीटर है। जिस पर इतने रेनकट व रैट होल हो चुके हैं कि राहगीरों के घायल होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस समस्या को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को सात मीटर चौड़ा व दोबारा निर्माण के लिए सर्वे कर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया था। निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने सहायक अभियंता उमेश विश्वकर्मा, अवर अभियंता हरेराम व उनकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी थी। इंजीनियरों की टीम ने पूरी सड़क का सर्वे किया और चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 24 करोड़ 49 लाख 85 हजार रुपए की लागत का अनुमान लगाकर कार्ययोजना व इस्टीमेट तैयार किया। पूरी पत्रावली मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दी गई है। इस पर अब शासन की मुहर लगनी बाकी है। इससे इस सड़क से जुड़े सैकड़ों गांवों व मुंडेरवा नगर पंचायत से बनकटी नगर पंचायत मुख्यालय तक आवागमन करने वालों को बेहतर सड़क की सुविधा मिलने लगेगी।

स्वीकृति के बाद शुरू होगी टेंडर की प्रक्रिया

मुंडेरवा-रामपुर से बनकटी तक की सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के लिए कार्ययोजना शासन को भेज दी गई है। इस पर स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण के लिए आगे की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- इं. अवधेश कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक, बस्ती।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages