बस्ती। गाइड प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभागियों का होता है सर्वांगीण विकास, नियमित प्रशिक्षण से प्रतिभागियों में विषयगत जानकारी, साहस और अनुशासन की भावना बढ़ती है। यह विचार उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान संजय कुमार शुक्ल ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किया वह डायट परिसर में साऊँघाट विकास क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ध्वजारोहण द्वारा कर रहे थे। उद्घाटन सत्र को डायट प्रवक्ता वन्दना चौधरी, प्रवक्ता अमनसेन, प्रवक्ता ऋचा शुक्ला ने संबोधित करते हुए अपने स्काउट गाइड जीवन की स्मृतियों को साझा किया। उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना निदेशक/स्कूल महानिदेशक कार्यालय लखनऊ के पत्र के क्रम में जारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित कुमार सोनी के देख रेख में जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराया जाना है। धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी खण्ड शिक्षा अधिकारी साऊँघाट ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में अधिक अनुशासन प्रिय और संयमित होते हैं। ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह ने प्रथम दिन गाइड नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास आदि के बारे में जानकारी दिया।
इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ रविनाथ, प्रवक्ता शशिदर्शन त्रिपाठी, प्रवक्ता इमरान खान, गाइड कैप्टन गीता पाल, सुधेन्द्रु सहाय, अभिलाषा शर्मा, खुशबू उपाध्याय, वीना पाल, चन्द्रकांत आदि की सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment