<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 16, 2024

दिल्ली और नोएडा के लिए अच्छी खबर, एलिवेटेड रोड का बनाने का रास्ता साफ

नोएडा। दीपावली से पहले नोएडा के चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो जाने की संभावना जताई जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश ने इससे प्रोजेक्ट से जुड़ी 105 करोड़ की फाइल को एप्रूवल दे दिया है। प्राधिकरण से फाइल को एप्रूवल मिलने के बाद इस अनुमति के लिए वित्तीय समिति शासन को भेज दिया गया है। वित्तीय समिति की ओर से अध्ययन करने के बाद इसे फाइनल अनुमति दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड की ओर से इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में 153 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना जताई गई है। इसके बाद प्राधिकरण के सीईओ के ओर से शासन से मार्ग दर्शन और अतिरिक्त लागत की मंजूरी की अनुमति के लिए पत्र लिखा गया था। अब गाइडेंस मिलने के बाद सीईओ ने फाइल को वित्तीय समिति के पास भेज दिया है।
- 46 करोड़ रुपये की मांग खारिज
इसी साल करीब छह महीने पहले उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने एक पत्र लिखा था। यह पत्र नोएडा प्राधिकरण को लिखा गया था। इस परियोजना के संबंध में लिखे गए पत्र में 153 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च आने की बता कही गई थी। जबकि अलग-अलग परियोजनाओं के मद में कुल 937 करोड़ 90 लाख के करीब खर्चा बताया गया था। अब यह लागत मंजूर होने के बाद यहां काम शुरू किया जा सकेगा।
नोएडा प्राधिकरण के ओर से शासन स्तर पर पत्र का हवाला देते हुए सुझाव मांगा गया था। इसके बाद अब 105 करोड़ अतिरिक्त फाइनल किया गया है। हालांकि सेतु निगम की तरफ से और मांगी जा रही करीब 46 करोड़ रुपये की राशि को खारिज कर दिया गया है। ऐसे में अब कुल 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।
इस एलिवेटेड रोड के बनने से दिल्ली और नोएडा आने जाने वालों को ट्रैफिक की परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। वहीं इस परियोजना की 50 फीसदी राशि नोएडा प्राधिकरण और 50 फीसदी राशि राज्य सरकार के ओर से दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages