<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 15, 2024

एमबीबीएस-बीडीएस के नए बैच का केजीएमयू में स्वागत

- डा सौरभ कश्यप ने व्हाईट कोट सेरेमनी को किया आयोजित 

लखनऊ। आप ईमानदार बनें,अपने शिक्षकों का सम्मान करें, यह कठिन डगर है,परिश्रम करने से कभी मत डरें। यह आरंभ है,जीवन भर आपको सदाचार का पालन करना है। पीड़ा हरने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अपने व्यवसाय में नैतिकता का समावेश कर हमें इसके साथ पूर्ण न्याय करना है। आप विशिष्ट हैं पर मैं आपको सामान्य बने रहने की शिक्षा देती हूं। ये बातें केजीएमयू कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने छात्रों से कही।
एमबीबीएस-बीडीएस के नए बैच का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को केजीएमयू के इतिहास के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेई सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता द्वारा छात्रों को चरक शपथ दिलाई गई।
डा सौरभ कश्यप ने व्हाईट कोट सेरेमनी को आयोजित करते हुए सभी छात्रों को सफेद कोट पहनने को दिया। समारोह में प्रति कुलपति प्रो अपजीत कौर, डीन प्रो. अमिता जैन, प्रॉक्टर  प्रो. क्षितिज श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. आरएएस कुशवाहा, प्रो के के सिंह, प्रो सुधीर सिंह एवम अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages