गोरखपुर। आज मां भारती के सच्चे सपूत,लोकप्रिय राजनेता व समाजसेवी स्व. डा अशोक कुमार श्रीवास्तव के 68 वे जन्मदिवस पर नर सेवा नारायण सेवासी के तहत गरीब आज गोलघर काली मंदिर, डा राजेंद्र बाबु चौराहा, स्टेशन रोड पर असहायो में फल भोजन , जीवन उपयोगी सामग्री आदि का वितरण किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को निशुल्क अध्धयन सामग्री।
युवा हृदय सम्राट डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव के उनकी स्मृति पर उनसे जुड़ी स्मृतियां को शब्द देने का हम साहस जुटाना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय सेवा परिषद व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब द्वारा आज भारी संख्या में असहाय-बेघर लोगों में भोजन के पैकेट और पानी का बोतल बाटे। ऐसा करके उनके दुख को कुछ समय के लिए कम करने का प्रयास किया गया। गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं राज नेता स्वर्गीय डॉ. अशोक श्रीवास्तव के अनुज डीपी टेलीकॉम के एमडी इंजीनियर रंजीत कुमार, मांगरिश समूह के मुखिया इंजी. संजीत कुमार, मंजीत कुमार उनके पुत्र ई. अनुभव कुमार व ई प्रखर कुमार ने कहा कि यह प्रयास डॉ. अशोक श्रीवास्तव के आदर्शों को आगे बढ़ाने का है। इस वक्त में वह हमारे बीच होते तो निश्चित ही समाज के अंतिम व्यक्ति की मदद का मार्ग प्रशस्त करते, परिषद के लोग विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी मदद को तत्पर रहते है।
आज डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिवस के अवसर पर उनके गांव ठ्ठुर व उनके छावनी अलेनाबाद, कैंपियरगंज में असहाय गरीब लोगों में जीवन उपयोगी सामग्री आदि का वितरण किया गया।
पूज्य श्री दुर्गा प्रसाद के साथ पूरा परिवार विश्व कल्याण के लिए संकट मोचन श्री राम भक्त हनुमान जी से प्रार्थना की गई ,साथ में इंजी. प्रदीप कुमार सचिव सीएसटी ई एन ई रेलवे, प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ मनोज श्रीवास्तव , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डा रूप कुमार सिंह,संजीव सिन्हा, अवधेश सिंह, देवी सिंह, अनिल मिश्रा, के के चौधरी अंकित सिंह, ई. रंजीतकुमार, प्रमुख इं.संजीत कुमार, डॉ किरन, अर्चना, डॉ विभा, निवेदिता, स्मिता, मनीषा व मांगीरीश, मानित, अंशिका, सौम्या व अन्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment