<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 7, 2024

दशहरा पूजा पर मोतिहारी पुलिस ने जारी किया गाइडलाइन

पूर्वी चंपारण। दशहरा पर्व को लेकर मोतिहारी पुलिस ने गाइडलाइन जारी किया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एक पत्र जारी कर पूजा समिति व आमलोगो से अपील किया है। इसमें कहा गया है कि पूजा समिति जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति (लाईसेंस) अवश्य लें। जुलूस के दौरान लाईसेंस में दिए गए नियमों का अक्षरशः पालन करें।  बिना लाईसेंस वाले जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति, विशेषकर आयोजक पर बीएनएस एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित तिथि, समय, रूट लाइनों व मार्गों के अनुसार ही जुलूस का प्रारंभ एवं समापन करें। विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे एवं घातक अस्त्र-शस्त्र पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। विसर्जन जुलूस में डीजे के इस्तेमाल और घातक अस्त्र-शस्त्र (तलवार, भाला इत्यादि) के प्रदर्शन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पंडाल भ्रमण के दौरान वाहन का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई है।

पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म व समाज को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ, आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी करने या किसी प्रकार का अफवाह या भ्रामक पोस्ट शेयर नहीं करें। यदि किसी ने भी ऐसा किया तो उसके विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी ग्रुप एडमिन को सचेत करते कहा गया है कि सभी अपने ग्रुप में इस तरह का पोस्ट नहीं होने देंगे। ऐसा होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करेंगें अन्यथा एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी।
आम नागरिको से कहा गया है कि भ्रमण के दौरान बच्चे एवं अभिभावक नाम, पता व मोबाईल नंम्बर सहित लिखित पर्ची बच्चे की पॉकेट में अवश्य रखें। साथ ही सभी को सांप्रदायिक भावना का ख्याल रखते हुए प्रेम व सद्भभावना के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी है। पूजा पंडालों के भ्रमण के दौरान यदि कोई बच्चा या बुजुर्ग की गुमशुदगी होती है या किसी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति वस्तु या गतिविधि का पता चलता है, तो इसकी सूचना पुलिस हेल्प लाईन नंबर 9470248818 या डायल-112 या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर06252242418 पर या मोतिहारी पुलिस के ट्वीटर हैंडल @motihari_police, फेसबुक पेज Motiharipolice या इंस्टाग्राम एकाउंट motiharipolice_bih पर भी सूचना का साझा करने कहा गया हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages