बस्ती। बस्ती उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष प्रभात सोनी ने विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र देकर कहा है कि पंकज टाकीज के निकट स्थित उनके गाडी रखने के गैराज को प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बिना किसी नोटिस या जानकारी के सील कर दिया। गैराज में उनकी दो गाड़ियां सील होने के कारण निकल नहीं पा रही हैं और उनके काम काज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने कहा है कि उनके पास आर.बी.ओ. का नक्शा मौजूद है और वे मरम्मत करवा रहे थे। यदि मरम्मत के लिये भी नये नक्शे की जरूरत हो तो विकास प्राधिकरण से नया नक्शा बनवाने के लिये उन्हें समय दिया जाय।
बस्ती। बस्ती उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष प्रभात सोनी ने विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र देकर कहा है कि पंकज टाकीज के निकट स्थित उनके गाडी रखने के गैराज को प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बिना किसी नोटिस या जानकारी के सील कर दिया। गैराज में उनकी दो गाड़ियां सील होने के कारण निकल नहीं पा रही हैं और उनके काम काज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने कहा है कि उनके पास आर.बी.ओ. का नक्शा मौजूद है और वे मरम्मत करवा रहे थे। यदि मरम्मत के लिये भी नये नक्शे की जरूरत हो तो विकास प्राधिकरण से नया नक्शा बनवाने के लिये उन्हें समय दिया जाय।
No comments:
Post a Comment