<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 13, 2024

आरएसएस ने मनाया विजयदशमी, शस्त्र पूजन कार्यक्रम


बस्ती। हरैया नगर पंचायत स्थित एक पार्क में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा धूमधाम से विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम मनाया गया। अतिथियों ने भारत माता और संघ के संस्थापक केशवराव हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अतिथियों ने शस्त्र पूजन कर समाज और धर्म की रक्षा का संकल्प लिया। स्वयंसेवकों ने एकल गीत का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया। वक्ताओं ने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने सबरी के बेर खाकर और निषाद तथा जटायू को गले लगाकर वर्गभेद मिटाने का संदेश दिया। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर देश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। संघ वर्ष 2025 में अपने स्थापना के सौ वर्ष पूरे करने जा रहा है और समाज की रक्षा के लिए शस्त्र का महत्व समझाया। संघ का शुभारंभ डॉ.हेडगेवार ने आज ही के दिन महाराष्ट्र में किया था। उनका मानना था कोई भी धर्म तथा संस्कृति कितनी भी श्रेष्ठ क्यों न हो, अगर उनकी रक्षा के लिए शक्ति नहीं है तो जगत में आदर विहीन रहेंगे। कहा कि हमें शक्तिशाली एवं साहसी बनना होगा, क्योंकि शक्ति और साहस से ही विजय प्राप्त होती है। उन्होंने विजयादशमी के इस पर्व पर अधर्मियों एवं समाज में व्याप्त बुराई रूपी रावण का वध करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रचारक अजीत, जिला प्रचार प्रमुख सर्वेश, जिला कार्यवाह संतोष, जिला शारीरिक प्रमुख नवदीप, जिला प्रचारक राघवेंद्र, विभाग सेवा प्रमुख रवींद्र, नगर संघ चालक राम तीरथ, नगर कार्यवाह हनुमान, खंड संघ चालक विनोद, खंड कार्यवाह गिरजेश, अशोक, अनिल, गिरिजेश बहादुर, विवेककान्त, राकेश, विपिन, मनीष, आदित्य, आशीष, योगेश, अखिलेश सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages