बस्ती। सनातन धर्म संस्था द्वारा 03 नवम्बर से 12 नवम्बर तक होने वाली श्री रामलीला महोत्सव के प्रचार व जन जन को निमंत्रण देने हेतु जन-जागरण यात्रा श्री कृष्ण कुमारी पांडेय स्कूल प्रांगण से प्रारंभ कर शिव मंदिर अमहट घाट पर संपन्न हुई।
जय श्री राम, सनातन धर्म की जय, भारत माता की जय के गगन भेदी उद्घोष के साथ अपार जन समुदाय सम्मिलित हुआ। शहर के धर्मप्रिय सनातनी व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का रोडवेज, कटस्वर पार्क, महिला अस्पताल, गांधीनगर, एस आर डी अस्पताल, जनता होटल, कम्पनी बाग सहित जगह स्वागत किया और जलपान कराए।
पीले व पारम्परिक वेशभूषा में रामलीला मंचन की तैयारी कर रहे बालक बालिकाओं ने हाथों में शस्त्र लेकर अगुवाई की। शोभायात्रा में सबसे आगे बुलेट पर सवार ध्वज्वाहकों और मोटरसाइकिल की टीम रही , फिर सशस्त्र वीर वीरांगनाएँ उसके बाद भगवान की दिव्य झाँकी के समक्ष बैंड की धुन पर सीताराम करते भक्त गण चलते दिखे।
शोभायात्रा रोडवेज गांधीनगर कंपनी बाग होते हुए शिव मंदिर अमहट घाट पर संपन्न हुई तत्पश्चात प्रभु श्री राम जी और शिव जी की आरती के साथ और इस संकल्प के साथ की आने वाली 03 नवम्बर से होने वाले बाल कलाकारों द्वारा श्री रामलीला को भव्य दिव्य बनाने के लिए संपूर्ण ऊर्जा के साथ सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्नल के सी मिश्र, डॉ शैलेश सिंह, अतुल चित्रगुप्त, गोपेश्वर त्रिपाठी, रमेश सिंह, अनूप त्रिपाठी, सुशील मिश्र, सुनील सिंह, पंकज त्रिपाठी, अनुराग शुक्ल, सहदेव दूबे के साथ समस्त ग्रामवासी, सुधीर प्रजापति, हीरालाल यादव, बजरंगी यादव, राजेश चित्रगुप्त, अंकित, अनूप सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment