बस्ती। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हरैया पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द की अध्यक्षता में किया गयाघ्। पूर्व में ब्लॉक के सभी 50 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से तीन छात्र चयनित हुए थे। इस तरह ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। जिसमें 5 छात्र-छात्राओं का चयन जनपद स्तर पर मॉडल बनाने एवं क्विज में प्रतिभाग करने के लिए किया गया। जिसमें आलोक कुमार, उत्कर्ष, खुशी पाल, अंजुल यादव और सरोज मौर्या शामिल रहीं। सभी 150 छात्रों को स्टेशनरी तथा प्रमाण पत्र, दस छात्रों को विज्ञान किट और जनपद स्तर के लिए चयनित पांच छात्र-छात्राओं को विज्ञान किट और मोमेंटो देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी और शिक्षक नेताओं द्वारा सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा होगी। कहा कि शिक्षक बच्चों को विज्ञान किट की सहायता से पढ़ाएं इससे बच्चों को विज्ञान सीखने में आसानी होगी। प्रतियोगिता के प्रत्येक चरण को संपन्न कराने की टीम में एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, उमेश सिंह, संदीप सिंह, सुनील बौद्ध तथा परीक्षा और क्विज प्रतियोगिता की टीम में डॉ श्री नारायण मिश्र, चंद्रमौलि दत्त पाण्डेय, रामसागर, चंद्रशेखर, मिंटू यादव शामिल रहे।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम सागर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र, जिला संगठन मंत्री विवेक कान्त पाण्डेय, राम तौल शर्मा, विद्या सागर वर्मा, अनिल सिंह, कमलेश सिंह, चंद्रशेखर ओझा, अजय कन्नौजिया, संजय सिंह, ओम प्रकाश, राजीव शरण, विजय मिश्र, प्रेम सागर, मनोज उपाध्याय, हनुमंत पाण्डेय, शोभाराम, प्रभात रंजन, साकेत मिश्र, सुभाष चंद, सुनील शुक्ल, बृजेश ओझा, ठाकुर प्रसाद, सहदेव प्रसाद, संजय कुमार, धर्मनाथ सिंह, जगदीप वर्मा, आनंद, अर्जुन प्रसाद, दिनेश मौर्य, कालिंदी, सुधा श्रीवास्तव, रश्मि, सुनील, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण साहू, ऋषि सिंह, राजेश शर्मा, दिवाकर सिंह, जमुना, राकेश सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment