गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के 323 ग्रामीण विधानसभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने किया और संचालन डॉक्टर आफताब निजामी ने किया ।
323 ग्रामीण विधानसभा कि इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी रहे। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा की कल 9 अक्टूबर को पार्टी कार्यालय पर काशीराम की पुण्यतिथि, 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव नेताजी की पुण्यतिथि, 11 अक्टूबर को समाजवादी नेता लोक नारायण जयप्रकाश जी की जयंती, 12 अक्टूबर को प्रखर समाजवादी नेता डॉक्टर नाम राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की है।
ग्रामीण विधानसभा की इस बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा भाजपा शासन में बढ़ती हुई मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार से जनता परेशान है और पूर्व में समाजवादी पार्टी के शासन काल में किए गए जनहित के कार्यों को याद कर रही हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि मतदाता सूची में नाम संशोधन का कार्य चल रहा है। ऐसे में बूथ एवं सेक्टर स्तर पर कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाकर मतदाता सूची में नाम संशोधन के काम को योजनाबद्ध तरीके से किया जाए।
232 ग्रामीण विधानसभा की इस बैठक में संतोष यादव, खालिक अली सोनू, राजू यादव, अफसैन हैदर, साधु उर्फ अमरजीत, तारीक हसन, जनार्दन यादव खालिक हमीद, रामजतन, प्रवीण यादव, राम नारायण यादव, दुर्गेश कुमार, मोनू यादव, विवेक यादव, अवधेश शर्मा आदि लोग शामिल थें।
No comments:
Post a Comment