<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 22, 2024

रक्षामंत्री ने यतेंद्र की सफलता पर दी बधाई

महादेवा (बस्ती)।  कुदरहा विकास खंड के मेहनौना गांव के यतेंद्र बहादुरपुर ने 98.66 परसेंटाईल से यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया है। उनके इस सफलता पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुख मीठा करा कर बधाई दिया है । 


यतेंद्र के पिता ज्ञानधारी पाल पुलिस विभाग में कार्यरत हैं ।बेटे का सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है ।जिसे रंग देने के लिए वह दो वर्ष से दिल्ली में यूपीएस की तैयारी कर रहा है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राजनीति शास्त्र का परिणाम घोषित किया है। जिसमें यतेंद्र बहादुरपुर पाल ने 98.66 परसेंटाइल के साथ यूजीसी नेट में सफलता हासिल की है। उन्होंने ने अपने इस सफलता से घर परिवार व क्षेत्र का मान बढाया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद शुभचिंतको ने बड़ी संख्या में सोसल मीडिया पर यतेंद्र को बधाई दिया है। अग्रिम सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है। यतेंद्र ने बताया कि यह उनके सपनों की पहली कड़ी थी । जिससे उनके हौसले को बल मिला है। अभी तो सपने को हकीकत में बदलना बाकी है। इस कामयाबी का श्रेय अपने बड़े पिता पूर्व प्रधानाचार्य राजधारी पाल, माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। 

बधाई देने वालों में शिवधारी पाल, तिलकधारी पाल, प्रेमधारी पाल, गिरधारी पाल, सत्येंद्र बहादुरपुर पाल उर्फ पिंकू पाल, अनुराग पाल उर्फ राजन पाल, उमेश बहादुरपुर पाल, आलोक सिंह, मार्कंडे सिंह, कमलेश पाल, सहित अन्य रहे


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages