<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 18, 2024

जनसेवा केन्द्र से 90 हजार के चोरी मामले में एसपी से कार्रवाई की मांग


बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के छपिया लुटावन निवासी रामकरन पुत्र बलिराज ने जनसेवा केन्द्र से 90 हजार रूपये के चोरी मामले में शिकायतकर्ता पर जबरिया मुण्डेरवा पुलिस द्वारा सुलह के लिये दबाव बनाने, पकडे गये चोर से रूपया वापस न दिलाये जाने के मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है।
पुलिस अधीक्षक से मिलकर रामकरन ने बताया कि उसकी ओड़वारा बाजार में जनसेवा केन्द्र की दूकान है, गत 14 अक्टूबर की रात में ताला तोड़कर 90 हजार रूपया  नकद चोरी कर लिया गया।  उसे मकान मालिक धुवचन्द्र से सूचना मिली कि  दुकान में ताला तोड़कर चोरी हो गई है । उसने 112 नम्बर पर पुलिस को फोन किया।  पुलिस आयी उसके बाद थाना मुण्डेरवा से एस०आई०  दयानाथ आये और हम पूछताछ किया।  उसने संदिग्ध व्यक्ति वाहिद पुत्र समीउल्लाह व मेहदी हसन खान पुत्र अज्ञात साकिनान पिकौरा शुक्ल पर शक जताया।  एस०आई०  दयानन्द ने उसे  2 बजे दिन में थाने पर बुलाया गया और कहा गया कि बड़े साहब रहेगें तब आकर दरख्वास्त देना। जब वह  प्रार्थना पत्र लेकर गया तो  पुलिस ने अभियुक्तो से सुलह करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा।
 अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  एफ०आई०आर० पंजीकृत हुई।  किन्तु पुलिस ने चोरों से 90 हजार नकद बरामद नहीं किया। उसने मांग किया है कि संदिग्ध चोरों से उसका 90 हजार रूपया वापस दिलाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages