<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 28, 2024

फैंसी नंबरों के शौकीनों ने बस्ती में लुटाए 63.97 लाख

- आरटीओ में इस वर्ष फैंसी नंबरों की एक लाख रुपए तक हुई नीलामी, वहीं गाड़ियों पर 5100 नंबर के प्लेट की बढती जा रही डिमांड
बस्ती। जिले के 1307 शौकीनों ने इस वर्ष गाड़ियों के फैंसी नंबर के लिए अब तक 63 लाख 97 हजार रुपए खर्च कर दिए हैं। इससे जहां परिवहन विभाग को एक बड़ी राशि राजस्व आय के रूप में उपलब्ध हुई है, वहीं वाहन स्वामियों ने अपना मनचाहा नंबर पा लिया है। यहां सबसे अधिक 5100 सीरीज के नंबर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। 

वैसे तो गाड़ियों का नंबर बेहतरीन रखने का शौक शुरू से रहा है लेकिन इन फैंसी नंबरों को नीलाम करने के लिए वर्ष 2019-2020 में परिवहन विभाग ने बाकायदे व्यवस्था बना दिया है। परिवहन विभाग नई सीरीज शुरू होने पहले फैंसी व वीआईपी नंबरों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगता है। कुछ चुनिंदा नंबरों को इस श्रेणी में रखा गया है। बस्ती जैसे शहर में महानगरों की अपेक्षा शौकीनों की कमी नहीं है। कुछ वीआईपी नंबरों के लिए वाहन स्वामियों ने एक लाख रुपए तक खर्च कर दिए हैं। इस समय यहां यूपी 51 बीआर सीरीज चल रही है। वहीं अगले दो महीने बाद यूपी 51 बीएस सीरीज शुरू होने वाली है। जिसके लिए नवंबर से आवेदन लिए जाएंगे। जबकि वर्तमान सीरीज बीआर में 0001 नंबर के लिए एक लाख रुपए तक की बोली लगाई जा चुकी है और नंबर भी उपलब्ध कराया जा चुका है। बस्ती आरटीओ कार्यालय के डाटा बेस ऑपरेटर यानी कि डीबीए राकेश तिवारी के अनुसार साल भर में तकरीबन तीन से चार सीरीज में नंबरों का पंजीयन होता है। जिसमें सबसे अधिक 0001 के अलावा यूपी 51 के 5100 नंबरों की अधिक मांग होती है। इसके अलावा कुल 443 नंबरों को वीआईपी व फैंसी नंबरों की श्रेणी में रखा गया है। जिसके लिए 25 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की नीलामी होती है। इन फैंसी नंबरों के अलावा अन्य मनचाहे नंबरों को पाने के लिए बाइक स्वामी को एक हजार व कार स्वामी को पांच हजार रुपए का भुगतान करना पड़ता है। जो राजस्व आय के रूप में जमा किया जाता है। बताया कि फैंसी नंबरों में जहां 0001, 9999, 0786 व 0003 के अलावा ऐसे कई नंबरों की मांग होती है, वहीं 5151, 2525, 1515 व इसी तरह के अन्य नंबरों की मांग अधिक होती है। 
- फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन होता है आवेदन
बहुत जल्द ही यूपी 51 की बीएस सीरीज शुरू की जाएगी। तब फैंसी नंबरों के लिए आवेदक fancy.parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन नंबर बुक कर सकते हैं। जहां राज्य, नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद साइनअप करना पड़ेगा। उसके बाद उपलब्ध नंबरों में पसंदीदा नंबर चुन सकते हैं और नीलामी में जीतने के बाद अलॉटमेंट लेटर मिल जाएगा।
- पंकज सिंह, एआरटीओ, बस्ती

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages