<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 7, 2024

demo-image

राजधानी में डेंगू के 61 व मलेरिया के 4 नये मरीज मिले

लखनऊ। राजधानी में डेंगू मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार डेंगू के 61 मरीज मिले। जिसमें इन्दिरानगर-8 , चन्दरनगर-7, अलीगंज-8, एनके रोड-7, टूडियागंज ‘-4, बीकेटी -4, इटौंजा -2, रेडक्रास-3, सिल्वर जुबली -7, चिनहट-3, गोसाईगंज-3, सरेाजनीनगर-2,  ऐशबाग-3  रोगी पाये गये। इसके अलावा मलेरिया के चार मरीज मिले। अलीगंज-1,  एनके रोड -1, चंदन नगर-2  गंभीर रोगी पाये गये। 

.com/img/a/

सीएमओ मनोज अग्रवाल के मुताबिक माह जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 779 एवं मलेरिया के 425  रोगी पाये गये। रविवार को  लगभग 1400 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “12” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। 

नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया। क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा  डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय

1.    वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
2.    अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे। 
3.    प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे। 
4.    बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।

स्वयं बचाव के उपाय

1.    सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। 
2.    दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।
क्या न करे- 
1.    घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
2.    टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
3.    बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।

मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ कन्ट्रोल रूम नम्बर 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages