<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 26, 2024

साढ़े तीन करोड़ से नया होगा एफसीआई का 60 साल पुराना गोदाम

- भारतीय खाद्य निगम ने की तैयारी, 20 मीटर चौड़ी बनेगी सड़क
- 5600 एमटी की जगह बनाए जाएंगे 8340 एमटी क्षमता के दो नए अनाज के गोदाम
- नए कलेवर में चमकेंगे कर्मचारियों के आवास व अधिकारियों के आफिस, किसान भी आसानी से बेच सकेंगे गेहूं-धान  
बस्ती। भारतीय खाद्य निगम यानी कि एफसीआई के 60 साल पुराने गोदाम को अब ढहाया जा रहा है। इसे ढहाकर 3.47 करोड़ रुपए की लागत से नया व आधुनिक बनाया जाएगा। इसके लिए निगम ने पूरी तैयारी कर लिया है। भारत सरकार की परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजना यानी कि असेट मोनेटाइजेशन योजना के तहत कार्यदाई कंपनी इसका मलबा सहेज रही है इसके मार्डनाइज्ड होने से जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज को सुरक्षित किया जा सकेगा, वहीं यहां स्थापित क्रय केंद्र पर जिले के हजारों किसान भी अपना अनाज आसानी से बेच सकेंगे।

रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर भारतीय खाद्य निगम ने 1963-64 में अपना गोदाम स्थापित किया था। जहां एक क्रय केंद्र के अलावा 5600 एमटी के दो गोदाम बनाए गए थे। इन गोदामों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज के अलावा क्रय केंद्रों पर खरीदे गए गेहूं का भी भंडारण होता था। यहां एफसीआई के प्रबंधक कार्यालय समेत कर्मचारियों के आवास व मजदूरों के टिनशेड भी बनाए गए हैं। दशकों पूर्व बने यह संसाधन अब पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। यहां तक कि क्रय केंद्र व उसके गोदाम भी खस्ताहाल हो चुके हैं। यही नहीं यहां बनाई गई चार मीटर पतली सड़क पर जब ट्रकों व अनाज लदे भारी वाहनों का काफिला निकलता है तो एक तरफ से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यहां अनाज के तौल के लिए स्थापित धर्मकांटा का फाउंडेशन भी अपनी दुर्दशा बयान कर रहा है। इसको देखते हुए एफसीआई के जिला प्रबंधक धीरज सिंह ने उच्चाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया तो इसके नवीनीकरण की योजना तैयार हो गई है। कार्यदाई संस्था के साइट इंजीनियर गौरव कुमार सिंह के अनुसार जल्द ही इस गोदाम का नए कलेवर में निर्माण किया जाएगा। 
- आधुनिक संसाधनों से लैस होगा गोदाम
भारतीय खाद्य निगम के जिला प्रबंधक धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम व कार्यालय के नवीनीकरण की योजना पर काम शुरू हो चुका है। मार्च 2025 तक इसका नवनिर्माण करवाकर आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा। बताया कि यहां 20 मीटर चौड़ी सड़क व 8340 एमटी क्षमता के चार गोदामों के निर्माण की योजना बनाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages