बस्ती। सोमवार को ऑल इण्डिया फार्मासिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाहिद अली सिद्दीकी के के नेतृत्व में फेडरेशन पदाधिकारियांे ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। वाहिद अली ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायेगा।
फेडरेशन के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि विभाग द्वारा विज्ञापन संख्या 4 डी (2)/ नियुक्ति/2007 दिनांक 12.11.2007 को फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिसमें वर्ष 2007 तक के फार्मासिस्टों ने आवेदन किया था। वर्तमान में वर्ष 2002 तक डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियुक्ति पूर्ण की जा चुकी है। अभी तक फार्मासिस्ट के कुछ पद रिक्त है, रिक्त पदोें पर श्रेष्ठता क्रम में हुए पदों पर बैच 2002 के क्रमानुसार बैच 2003 से वर्षवार व बैचवार, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू. कराकर बैच 2007 तक के फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जाय।
स्वास्थ्य मंत्री को दिये गये 5 सूत्रीय ज्ञापन में रिक्त पदों पर वर्षवार व बैचवार (2003 से 2007) तक फार्मासिस्टों की नियुक्ति कराये जाने, भारत सरकार द्वारा जारी दिनांक 16 जनवरी 2015 भारत का राजपत्र के द्वारा फार्मासिस्ट प्रेक्टिस रेग्यूलेशन 2015 को तत्काल प्रभाव से उ०प्र० में लागू कर फार्मा क्लीनिक के प्रदेश स्तर व जनपद स्तर पर पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने, उ०प्र० में संचालित समस्त ट्रामा सेन्टरों पर फार्मासिस्ट का पद सृजित कर डिप्लोमा फार्मासिस्ट की नियुक्ति किये जाने, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर फार्मासिस्ट के नये पद सृजित कर नई नियुक्ति करने, सी.एच.ओ. के पद पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति करने आदि की मांगे शामिल हैं।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पाण्डेय,दीपक मिश्रा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, महेंद्र सिंह राष्ट्रीय सचिव, राम महेश चौधरी प्रदेश महासचिव, विश्वनाथ प्रताप श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment