स्व0 मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न, छात्र संघ चुनाव बहाली, गोरखपुर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और प्राइवेट डॉक्टरों की फीस निर्धारित करने की मांग
गोरखपुर। समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अनूप यादव ईश्वर के नेतृत्व में गोरखपुर विश्वविद्यालय से एक जुलूस निकाला गया । जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अपनी 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
उक्त 4 सूत्रीय ज्ञापन में समाजवाद के अग्रदूत नेताजी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने, गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित सभी महाविद्यालयों छात्र संघ चुनाव की बहाली, गोरखपुर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने, प्राईवेट डॉक्टरों की फीस निर्धारित करने की मांग की गई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें समाजवादी छात्र सभा गोरखपुर के महानगर अध्यक्ष अनूप यादव ईश्वर ने कहा कि आदरणीय नेताजी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। समाज के सभी वर्गों जैसे पिछड़े, वंचितों, गरीबों, दलितों, किसानों, महिलाओं, मज़लूमों, शिक्षकों, नौजवानों, छात्रों के हित में ऐतिहासिक कदम उठाएं जिससे आज भी उन्हें लोग याद करतें हैं। आदरणीय नेताजी के द्वारा समाजहित में किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर द्वारा मनमाना फीस लिया जा रहा है। डॉक्टरों की कोई निर्धारित फीस न होने के कारण एक गरीब मरीज अपने बीमारी के इलाज से वंचित हो जाता है। गोरखपुर के अधिकांश डॉक्टरों द्वारा बाउंसर रखा गया है और इन बाउंसरों द्वारा मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं अक्सर समाचार पत्रों में आतीं रहतीं हैं ऐसे में हमारी मांग है कि गोरखपुर द्वारा ली जा रही मनमाना फीस पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से छात्रसंघ चुनाव न होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्राओं की अनदेखी की जाती है छात्र संघ से निकले बहुत नेता आज देश के विभिन्न पदों पर सुशोभित है और देश सेवा में अपना योगदान निभा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में महानगर समाजवादी छात्र सभा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रगण एवं महाविद्यालयों के छात्रगण उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment