<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 5, 2024

वर्चुअल रियलिटी आज की शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो छात्रों की समझ को व्यापक और व्यवहारिक बनाता है - विनय शुक्ला




बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में छात्रों को अब शिक्षा के नए और आधुनिक साधनों से जोड़ा जा रहा है। हाल ही में आयोजित 3D डोम सेशन और वर्चुअल रियलिटी अनुभव ने विद्यार्थियों को अंतरिक्ष, डायनासोर और अन्य आश्चर्यजनक वैज्ञानिक तथ्यों से रूबरू कराया। स्कूल के निदेशक, विनय शुक्ला ने कहा, "वर्चुअल रियलिटी आज की शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह छात्रों की समझ को व्यापक और व्यवहारिक बनाता है। हम गर्व महसूस करते हैं कि उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत इस तकनीक को अपनाकर बच्चों को ज्ञान और कौशल से सशक्त कर रही है।"
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी सीबीएसई बोर्ड की प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी और यूपी बोर्ड के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह , और शिक्षक, शुभम , खुशबू प्रमन ,ममता गुप्ता , बसंत गुप्ता ,संजय प्रजापति,अभिनय प्रकाश पांडे,अमन मिश्रा, रुद्र आदि का विशेष योगदान रहा। बच्चों ने 3D तकनीक के माध्यम से ब्रह्मांड की अद्भुत यात्रा की और डायनासोरों के समय में जाकर उनके जीवन का अनुभव किया। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्होंने इसे एक मनोरंजक और प्रेरणादायक अनुभव के रूप में भी देखा। भविष्य में ऐसे और सत्र इस विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चे वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से शिक्षा के नए आयामों को समझ सकें।उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी हमेशा से आधुनिक शिक्षा के साथ परंपरागत मूल्यों को जोड़कर छात्रों को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages