बस्ती। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में HP पैट्रोल पम्प जिगिना के पास से दिनांक 30.09.2024 को अज्ञात चोरो द्वारा टैक्टर ट्राली चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बध मे थाना पुरानी बस्ती पर वादिनी मुकदमा आमिना खातून पत्नी यार मोहम्मद निवासी बर्रोहिया थाना लालगंज जनपद के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-193/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।
थाना पुरानी बस्ती व एसओजी टीम बस्ती तथा सर्विलांस सेल बस्ती द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में आज सोमवार को HP पैट्रोल पम्प से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले अभियुक्त पंकज चौधरी उर्फ गोलु पुत्र जग्गीलाल चौधरी ग्राम ककरही थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर,अर्जुन चौधरी पुत्र भागवत चौधरी निवासी ककरही थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर,अमित यादव पुत्र स्व0 राजाराम निवासी रामपुर हलवारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को समय 06ः40 बजे चैनपुरवा ओवब्रिज के पास से पकड़ लिया गया, अभियुक्तगण द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को बेचने के लिए डुमरियागंज के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा था, अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment