<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 18, 2024

राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 39 छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला


बस्ती। शुक्रवार को  बनकटी ब्लाक सभागार में सत्र 2023-24 में विकास खण्ड बनकटी के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों  में कक्षा 8 में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं में से 39 बच्चों ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद  उनका तथा विद्यालय के अध्यापकों का प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव के संयोजन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बस्ती मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक  संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिन छात्रों को सफलता मिली है निश्चित रूप से उसमें उनके गुरूजनों का प्रयास रहा है। कहा कि शिक्षक इसी प्रकार से रचनात्मक पहल कर छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ ही उन्हें सृजनात्मक अवसरों से जोड़े। एक ब्लॉक में 39 बच्चों का उत्तीर्ण होना अपने आप में एक मिसाल है। इससे अन्य शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिये।
विशिष्ट अतिथि इं0 अरविन्द पाल ने परिषदीय विद्यालयों का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन देते हुए संविलियन विद्यालय बनकटी,  प्राथमिक विद्यालय पंखों बारी, प्राथमिक विद्यालय बासापार, प्राथमिक विद्यालय कैथोरा, प्राथमिक विद्यालय बसौढी के प्रधानाध्यापक को विद्यालय के लिए एक-एक लोहे की अलमारी अपने सहयोग से प्रदान किया ।  संचालन अतुल कृष्णराज ने किया।  एआरपी बंसराज गुप्ता ने  छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत उत्तीर्ण छात्राओं को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12000 प्रतिवर्ष चार वर्ष तक मिलेगा इस प्रकार से एक बच्चे को 48000 प्राप्त होगा । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि  रघुनाथ सिंह, शिक्षाविद डॉक्टर अनिल मौर्य,  मिथिलेश श्रीवास्तव आदि की  उपस्थिति में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक बच्चे को एक सम्मान पत्र, एक मेडल, एक कापी और ज्योमेट्री बाक्स द्वारा तथा शिक्षकों को एक सम्मान पत्र और एक मेडल द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी रामचन्द्र शुक्ल, प्रधान संघ के अध्यक्ष रवि चन्द्र पांण्डेय, खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला,  कृष्णकांत तिवारी, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार मौर्य, चंद्रशेखर शर्मा, मोहम्मद इकबाल, दुर्गेश राव, राकेश मिश्रा, दीपक कुमार पाण्डेय, राधेश्याम गुप्ता ने आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ के बनकटी के ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ ही राष्ट्रीय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कराने की दिशा में शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है।
राष्ट्रीय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 39 विद्यालयों में संविलियन विद्यालय अहरा, दीक्षापार, अरइल, आमचांदी, घुकसा, अमरडोभा, रामपुर रेवटी, एकडंगी, बनकटी, देवमी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूमानारी, पड़री, मनिकौरा खुर्द व खरका के छात्र शामिल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा त्रिपाठी, संध्या त्रिपाठी, दीपक चौरसिया, नवीन चौधरी, जयप्रकाश शुक्ला, कविंद्र चौधरी, धु्रव नारायण दुबे, मारकण्डेय मिश्रा, निवेदिता तिवारी, नीलम, चंद्रशेखर गुप्ता, आदित्यनाथ त्रिपाठी, सुनीता, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष विवेकानन्द शुक्ला, राघवेन्द्र उपाध्याय, राकेश उपाध्याय,  अजीत चौधरी, सत्येन्द्र यादव, मोहम्मद कामरान, अब्बू, माज, मुकेश,  सोनू यादव,  मोहम्मद कुशक,  दान बहादुर यादव, विवेक तिवारी, मो. इश्तियाक,  आदित्य पांण्डेय, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, मारूफ खान के साथ ही बड़ी  संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages