<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 19, 2024

सवामनी एवं हवनोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन आगामी 28 दिसम्बर को

 संतकबीरनगर। श्री बाला जी कृपा ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले भव्य सवामनी एवं हवनोत्सव कार्यक्रम को लेकर खलीलाबाद शहर के मोती नगर मुहल्ले में तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया कि सवामनी एवं महोत्सव कार्यक्रम बृहद एवं भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।यह कार्यक्रम हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के प्रांगण में आगामी 28 दिसंबर को भव्य रूप से मनाया जायेगा। श्री बालाजी के दरबार में हाजिरी लगाने बड़ी संख्या में बस्ती,संतकबीरनगर,सिद्धार्थनगर,महराजगंज आंबेडकर नगर के साथ ही आसपास के जिलों के श्रद्धालु पहुंचेगें। श्री बाला जी दरबार में कष्ट निवारण और मनोकामना की पूर्ति के लिए हजारों संख्या में श्रद्धालुओं से पहुंचने की अपील की गई है ।


  कार्यक्रम में ध्वज यात्रा, सुन्दर काण्ड, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक रुप से यज्ञ,तो दूसरी तरफ बालाजी की शान में भजनों की प्रस्तुति होगी तथा श्री बालाजी का भव्य श्रृंगार,किर्तन भव्य दिव्य आरती एवं महाप्रसाद के साथ बंगरा महाराज से मिलकर श्रद्धालु आर्शीवाद भी प्राप्त करेगें। श्री बालाजी कृपा ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले भव्य सवामनी एवं हवनोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने कमर कस ली है।बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा दूधनाथ विश्वकर्मा जी, दीपक विश्वकर्मा, गुरदीप सिंह,संगम गुप्ता, राम सिंह,सत्येन्द्र मिश्रा, विकास गुप्ता,  सहित भक्तगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages