<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 26, 2024

28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाया जाएगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

लखनऊ। केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्देशित, सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की प्रस्तावना के रूप में 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसे ’सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि (Culture of Integrity for Nation's Prosperity) की थीम पर 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल कार्यालय के बहुउददेशीय हाल में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर नीलमणि की अध्यक्षता एवं मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की उपस्थिति में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) विक्रम कुमार तथा शाखाधिकारियों के साथ “सतर्कता सेमिनार” का आयोजन किया गया।
सेमिनार के आरम्भ में मुख्य सतर्कता अधिकारी नीलमणि द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक  आदित्य कुमार की उपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियांे को ’सत्यनिष्ठा’ शपथ दिलाई गयी तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे,  मुख्यालय से आये हुए अधिकारियों स्वागत एवं परिचय कराया तथा मण्डल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अवगत कराया।
इसके पश्चात् बैठक में उपस्थित में रेलवे अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए नीलमणि ने पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से “सतर्कता जागरुकता” तथा सतर्कता केस के पंजीकरण से लेकर उसके निष्पादन तक की प्रक्रिया को फ्लो चार्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। उन्होनें कहा कि सभी के लिए जागरुकता जरुरी है। सभी रेलवे अधिकारी दिन-प्रतिदिन की डयूटी के दौरान स्वयं को सतर्कता अधिकारी के रूप में रेलवे बोर्ड द्वारा तय किये गये मानकों एवं समय-समय पर दिए गये निदेर्शों का पालन करते हुए सतर्कता संबंधी आवश्यक कदम उठाएं। सतर्कता केसों का निस्तारण जल्द से जल्द करें जिससे किसी भी प्रकार का कोई संशय उत्पन्न न हो सके। व्यवस्था में सुधार लाने हेतु हमें समय-समय पर रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन को ध्यान में रखकर कार्य करने होंगे । रिकार्ड कीपिंग, दस्तावेजों के सही सत्यापन की निगरानी नियमित रुप से करें। भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त पाये गये व्यक्तियों के विरूद्व त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने की तथा कार्यक्षेत्र में सतर्कता नियमों के पालन की जिम्मेदारी प्रत्येक रेलकर्मी की है। इसके उपरान्त उन्होंने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया।
तदुपरान्त बैठक में उपस्थित उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/इंजीनियरिंग अजय कुमार सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात शिवेन्द्र सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यांत्रिक ए.पी. पाण्डेय, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/सिगनल एवं दूरसंचार  अमित कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/स्टोर श्री अंकित सक्सेना तथा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/लेखा जॉय अमित वेनड्रेन द्वारा कुछ सतर्कता केसों के बारे में विस्तार से बताया गया।
मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि “सतर्कता जागरुकता आवश्यक है”। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को हर स्तर पर निगरानी रखने तथा केसों को समय से निस्तारित करने के लिए बताया। उन्होंने मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं उनकी सतर्कता टीम को “सतर्कता सेमिनार” के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि इससे सभी को सतर्कता संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियॉ प्राप्त हुई। अगर व्यक्ति अपने सामने होने वाले भ्रष्टाचार के प्रति सजग रहे तो भ्रष्ट आचरण में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से शामिल लोगों के व्यवहार में अधिक पारदर्शिता लायी जा सकती है। हम सभी को मिलकर रेल हित में नियमानुसार कार्य करने की आवश्यकता है।        
अंत में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव द्वारा मुख्य सतर्कता अधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेमिनार का समापन किया गया। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अन्तर्गत मण्डल में आयोजित कार्यक्रमों से अवगत कराया।
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेलवे उपभोक्ताओं, रेलवे यात्रियों तथा रेलवे कर्मचारियो को भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतर्क रहने के उद्देश्य हेतु शिकायत एवं सुझाव बूथ लगाये जायेगे तथा सतर्कता जागरूकता संबंधी नुक्कड़, निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ’वाकाथन’(वाक फार इन्टेग्रिटी) आयोजित कराई जायेगी, जिससे रेलवे कार्यालयों, अनुरक्षण डिपों एवं स्टेशनों पर सतर्कता जागरूकता के प्रचार-प्रसार में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व बादशाहनगर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर व समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर व सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर व परि0, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर व टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर व मुख्यालय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (प्रथम), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, ईडीपीएम, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक मण्डल सुरक्षा आयुक्त तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages