- दीपावली में उज्ज्वला मुफ्त गैस को लेकर डीएसओ ने गैस वितरण अधिकारियों की बुलाई बैठक
- अब सिर्फ आठ फीसदी यानी 17859 उज्ज्वला लाभार्थियों के आधार का बाकी रह गया सत्यापन
बस्ती। इस बार शासन की घोषणा के अनुसार दीपावली में मुफ्त उज्जवला गैस के लिए अब आयल व गैस कंपनियों के विक्रय अधिकारी सक्रिय हो उठे हैं। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। दूसरी तरफ पूर्ति विभाग ने पिछले दो दिनों के भीतर तकरीबन 20 हजार उज्जवला योजना के लाभार्थियों के आधार का सत्यापन करवा दिया है। अब सिर्फ 17 हजार लाभार्थियों के आधार का सत्यापन बाकी है, जो कुल लक्ष्य का लगभग 8 फीसदी माना जा रहा है। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगर यही गति व रुझान रही तो दीपावली तक शत-प्रतिशत सभी परिवारों को मुफ्त उज्जवला गैस की सुविधा मिल जाएगी।
शासन ने दीपावली व होली के मौके पर उज्जवला गैस के सभी लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। तीन दिन पहले जिले में उज्जवला योजना से आच्छादित 2 लाख 7 हजार 81 परिवारों के सापेक्ष 1 लाख 68 हजार 436 परिवारों के आधार का प्रमाणीकरण हो सका था। ऐसे में कुल 38 हजार 625 परिवारों के आधार का सत्यापन नहीं हो पाया था। इससे यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर इनके आधार का सत्यापन नहीं हो पाएगा तो इस दीपावली शासन से मिलने वाली इस बड़ी सुविधा से यह परिवार वंचित हो सकते हैं। पूर्ति विभाग ने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों, पूर्ति निरीक्षकों, ऑयल कम्पनियों के विक्रय प्रबन्धकों व गैस वितरकों को जिम्मेदारी सौंप कर दो दिन में 20 हजार से अधिक उज्ज्वला धारकों के आधारों का सत्यापन करवा दिया। दूसरी तरफ दो दिन की मोहलत देने के बाद इन अधिकारियों, गैस वितरकों व आयल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों की बैठक करवाकर जब समीक्षा किया तो पता चला कि अब सिर्फ 17 हजार 859 परिवारों के लाभार्थियों के आधार का सत्यापन बाकी रह गया है। एचपीसीएल के कुल नॉन एसीटीसी 27686 कनेक्शनों में से 20766 कनेक्शनों को एसीटीसी में परिवर्तित कराया गया है। एचपीसीएल के विक्रय प्रबंधक की सराहना की गई। डीएसओ सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में निःशुल्क रिफिल का कार्य प्रारंभ हो गया है और सब्सिडी ट्रांसफर किया जाना प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही समस्त उज्वला गैस कनेक्शन धारकों को निःशुल्क सिलेंडर दिया जाना सुनिश्चित कर लिया जाएगा। बताया कि विक्रय प्रबंधकों व गैस संचालकों ने आश्वासन दिया है कि जिले में अवशेष सभी नॉन एसीटीसी कनेक्शन-17859 को युद्ध स्तर पर कैंप कराते हुए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत आधार का सत्यापन करवा दिया जाएगा। जिससे शासन की मंशा के अनुसार सभी उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर का लाभ मिल सके।
No comments:
Post a Comment