<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 25, 2024

सपा मजदूर सभा का प्रशिक्षण हुआ संपन्न, मिशन 2027 का लिया गया संकल्प


अयोध्या। समाजवादी मजदूर सभा का दो दिवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सम्पन्न हुआ। आज के द्वितीय सत्र का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल जी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने किया और संचालन अखिलेश चतुर्वेदी ने किया। द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण शिविर में लखनऊ, फैजाबाद, बस्ती मण्डल के साथी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से आयोजक कमेटी जिला एवं महानगर मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी, महानगर अध्यक्ष राजकपूर बौद्ध, महासचिव आर.टी. यादव एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष महेश सोनकर, ऋषभ यादव, हरीओम, वीरेन्द्र तिवारी, विश्वनाथ कोरी, राकेश पंचम, पार्टी की तरफ से सुरेन्द्र यादव प्रधान, बलराम यादव, बृजेश सिंह चौहान, अनिल मिश्रा, सौरभ मिश्रा, रवि यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर का जो आगाज अयोध्या की धरती से सम्पन्न हुआ जिसका अन्जाम भी बेहतरीन होगा और यह निर्णय लिया गया कि 1 करोड श्रमिकों को जोड़ा जायेगा तथा 2027 समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए समाजवादी मजदूर सभा कटिबद्ध है। मिल्कीपुर उपचुनाव को जीताने के लिए आज से लग गयी है। सपा प्रत्याशी को जिताकर भाजपा की जमानत जब्त करायेगा। प्रदेश सचिव अखिलेश चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जिलाध्यक्ष श्री पारसनाथ यादव जी ने प्रशिक्षण शिविर के साथियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages