संपूर्ण दलित वंचित और पिछड़ा समाज मान्यवर काशीराम का ऋणी है - राम सिंह पटेल
बस्ती। अपना दल एस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा के दलितों शोषितों और पिछड़ों के हितों को लेकर आजीवन संघर्ष करने वाले मान्यवर काशीराम जी 18वां परिनिर्वाण दिवस वार्ड नंबर 3पटेल नगर नगर पंचायत बभनान में जिला अध्यक्ष राजमणि पटेल के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बोलते हुए पार्टी के निवर्तमान महासचिव राम सिंह पटेल ने कहा की संपूर्ण दलित वंचित और पिछड़ा समाज मान्यवर काशीराम का ऋणी है। मान्यवर काशीराम ने अपना संपूर्ण जीवन इस सोई हुए कौम को जगाने के लिए लगा दिया। मान्यवर कहा करते थे की राजनीति चले या ना चले सरकार बने या ना बने लेकिन सामाजिक परिवर्तन का कार्य निरंतर होना चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षक मंच के प्रदेश सचिव इंद्रजीत प्रजापति ने कहा की मान्यवर काशीराम जी ने सोई हुई काम को जगाने और उनका हक अधिकार बताने तथा दिलाने का कार्य किया।
इस अवसर पर हरेंद्र पटेल, अजीत पटेल, विजय पटेल, आशीष कुमार गौतम, सतनाम गौतम, हरिश्चंद्र गौतम, सुनील कुमार गौतम, रमेश आदि तमाम लोग उपस्थित रहे !
No comments:
Post a Comment