<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 24, 2024

17 नवंबर को अटल बिहारी प्रेक्षागृह में आयोजित होगी क्षेत्रीय समूह गान प्रतियोगिता

 मण्डल प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसाई अखिलेश दूबे बने स्वागत समिति अध्यक्ष 

बस्ती। भारत विकास परिषद, गोरक्ष प्रान्त द्वारा आगामी 17 नवंबर को क्षेत्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अटल बिहारी प्रेक्षागृह में होगा। इसकी जानकारी गोरक्ष प्रांत के प्रवास पर आये क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने प्रेसवार्ता में दी। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने पत्रकारों को बताया कि बच्चों में संगीत के माध्यम से संस्कार व संस्कृति भरने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद में पहले यह कार्यक्रम शाखा स्तर पर प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जाता है, शाखा स्तर से विजयी टीम प्रान्त स्तर पर प्रतिभाग करती है, और प्रांत से विजयी टीम क्षेत्र स्तरीय पर प्रतिभाग करती है। इस प्रकार उत्तर मध्य क्षेत्र 2 कुल 8 प्रान्तों में विभक्त है और यहां उन सभी प्रान्त के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुये क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल ने तैयारियों पर चर्चा करते हुऐ कहा कि सभी सदस्य व पदाधिकारी इस कार्यक्रम में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें तो यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने पत्रकारों को भारत विकास परिषद के उद्देश्यों, संकल्पों व वर्ष भर में होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया।उन्होंने परिषद मुख्य चार उद्देश्यों सम्पर्क, सेवा, संस्कार एवं समपर्ण के विषय ने विस्तार से बताया।

उसके बाद वशिष्ठ व मनवर शाखा की संयुक्त बैठक में शाखा के कार्यों की समीक्षा करते हुए 17 को नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम हेतु विभिन्न विभागों के कार्य दायित्व का विभाजन किया और दायित्वों को कैसे और क्यों सुंदर ढंग से निभाकर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

इस अवसर पर स्वागत समिति का गठन हुआ जिसके अध्यक्ष बस्ती के मण्डल प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसाई अखिलेश दूबे को सर्व सम्मति से बनाया गया।

इस दौरान डॉ आर पी शुक्ल, डॉ दम्पति कुमार सिंह, विनय पाण्डेय, डॉ डी के गुप्ता, डॉ पी एन सिंह, कर्नल के सी मिश्र, अवधेश त्रिपाठी, प्रतिमा श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, कृष्णा प्रजापति, अंकित मोदी, रवीश मिश्र, बिवेक कांत पांडेय, अनुराग शुक्ल, पंकज त्रिपाठी आदि सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages