<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 30, 2024

दिवाली पर अलर्ट पर रहेंगी एंबुलेंस सेवा एक कॉल पर उपलब्‍ध होगी डायल 108 की एम्‍बुलेंस

बस्ती। दिवाली के मौके पर 108 एवं 102 एम्बुलेंस अलर्ट मोड पर रहेंगी। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज ने सभी एम्बुलेंसों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में 108 सेवा की सभी एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति 108 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है।


108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बताया कि दिवाली पर मरीजों को तुरंत एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 108 सेवा की सभी 35 एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगी। सभी एंबुलेंसों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिवाली पर आवश्‍यकता के मुताबिक पुलिस व प्रशासन के सहयोग से एम्‍बुलेंसों को ऐसी लोकेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे आवश्‍यकता पड़ने पर लोगों को जल्दी सुविधा दी जा सके।

- ’जलने पर क्या करें’

दिवाली पर पटाखों से या दीयों से जलने की दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। दिवाली पर ढीले कपड़े पहनने से बचें। पटाखे छुड़ाने के दौरान पानी पास में रखें। पटाखों से जलने या अन्य कारण से जलने की स्थिति में जले हुए अंग पर सादा पानी या नल का पानी डालें। घाव को साफ रखें। किसी साफ कपड़े से जले हुए अंग को कवर करें। जले हुए अंग पर टूथपेस्‍ट, हल्दी, नमक या अन्य किसी भी वस्तु का लेप न करें। 108 एम्बुलेंस को कॉल करें और अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं।

 ’निम्‍न समस्‍याओं के लिए डायल करें 108’

पटाखे से या अन्य कारण से जलने पर। 

रोड एक्सीडेंट या किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना होने पर। 

दिल का दौरा या हार्ट अटैक होने पर। 

तेज पेट दर्द, सांस लेने में तकलीफ होने पर। 

अचानक बेहोश होने पर, बुखार होने पर

कुत्‍ता, बंदर या अन्‍य जानवरों के काटने पर। 

कहीं आग लगी हो और फायर बिग्रेड व एंबुलेंस की आवश्‍यक्‍ता हो। 

उपरोक्त के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages