<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 10, 2024

भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर के पार, गौतम अदाणी दूसरे नंबर पर


नई दिल्ली। भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति बढ़कर एक ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है। बीते वर्ष के मुकाबले इस साल देश के शीर्ष 100 अमीर लोगों में से 80 प्रतिशत की संपत्ति में बढ़त देखने को मिली है। फोर्ब्स की ओर से गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
फोर्ब्स की भारत के 100 शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, इस साल देश के शीर्ष कारोबारियों की संपत्ति बढ़कर 1.1 ट्रिलियन डॉलर हो गई है। यह 2019 के आंकड़े से दोगुने से भी अधिक है।
रिपोर्ट में बताया गया, इस दौरान दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी की संपत्ति में बड़ा उछाल देखने को मिला है और वह शॉर्ट-सेलर फर्म की रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद मजबूती से उबरे हैं।
इस साथ उन्होंने अपने बेटों और भतीजों की नियुक्ति भी कंपनियों में शीर्ष पदों पर की है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि उनके भाई विनोद अदाणी की संपत्ति 48 अरब डॉलर है। इसे मिलाकर पूरे परिवार की संपत्ति 116 अरब डॉलर होती है, जो उन्हें दूसरे नंबर पर बनाए रखने के लिए पर्याप्त है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने और नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के कारण शेयर बाजार में आई तेजी से भारत के शीर्ष सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में पिछले 12 महीने में 40 प्रतिशत या 316 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
सावित्री जिंदल जो कि ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पिछले साल इस लिस्ट में आठ महिलाएं थी, जिनकी संख्या अब बढ़कर नौ हो गई है।
महिमा दतला, जो कि एक निजी वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई को नियंत्रित करती हैं, फोर्ब्स की सूची में चार नए लोगों में से एक हैं।
अन्य तीन लोगों में जेनेरिक दवाओं और फार्मा सामग्री के निर्माता कंपनी हेटेरो लैब्स के संस्थापक बी. पार्थ सारधी रेड्डी, परिधान निर्माता शाही एक्सपोर्ट्स के हरीश आहूजा और प्रीमियर एनर्जीज के संस्थापक और अध्यक्ष सुरेंद्र सलूजा, जो सौर पैनल और मॉड्यूल बनाते हैं।
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक दिलीप सांघवी 32.4 बिलियन डॉलर के साथ तीन स्थान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए और टोरेंट  ग्रुप के सुधीर और समीर मेहता की संपत्ति दोगुनी से अधिक बढ़कर 16.3 बिलियन डॉलर हो गई।
निखिल कामथ (38) जिन्होंने अपने बड़े भाई नितिन (45) के साथ मिलकर ऑनलाइन ब्रोकरेज जेरोधा की स्थापना की है। वह भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages