<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 4, 2024

01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 का किया गया आयोजन


लखनऊ। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मण्डल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’ का आयोजन किया गया।
इस दौरान रेलवे अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों ने साथ में स्वच्छता की शपथ ली तथा उक्त रेलवे स्टेशनों पर सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, प्रतीक्षालय, फुटओवर ब्रिज, वाहन पार्किग तथा स्टेशन परिसर में गहन साफ-सफाई हेतु सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता से संबंधित उपकरणों एवं संयंत्रो की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता, स्वच्छता संयंत्रों एवं औजा़रो के उचित रखरखाव तथा कूड़े एवं कचरे का वर्गीकरण के आधार पर संग्रह एवं निस्तारण किया गया। स्टेशनों के प्लेटफार्माे पर उपलब्ध शौचालयों, पेयजल बूथों तथा यात्रियों के बैठनें हेतु बेंचो की सफाई एवं डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी साथ ही स्टेशनों पर उपलब्ध सोलर पावर उपकरण की साफ-सफाई तथा क्रियाशीलता को भी जॉचा गया।
मण्डल के स्टेशनों पर यात्रियों के स्वच्छता जागरूकता हेतु ’स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट’ भी लगाये गये है। विशेष रूप से आम जनमानस को रेलवे स्टेशनों, ट्रैक, यार्ड या डिपो परिसर में खुले में शौच न किये जाने तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा रेलकर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” के नारे के साथ प्रभात फेरियां निकाली जा रहीं है। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के अर्न्तगत कल 05 अक्टूबर को ’’स्वच्छ रेलगाड़ी’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages