<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 18, 2024

छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैंपिग कराना अनिवार्य

 बस्ती। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर 2024, निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पिछडी जाति के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में सीधे अन्तरित की जायेगी।

उन्होने बताया कि छात्र को बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैंपिग कराना अनिवार्य होगा। (सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग की सूचना अपने विद्यालय के सूचना पट पर अवश्य चस्पा करें) ताकि भविष्य में छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के बैंक खातों मंे अन्तरित कराये जाने की प्रक्रिया मेें फेल्ड टंªाजक्शन न होने पाये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages