बस्ती। मंगलवार को अपना दल एस जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल, अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष निसार अहमद के संयोजन में कैबिनेट मंत्री एवं बस्ती जनपद प्रभारी आशीष पटेल का टाण्डा पुल के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी जनता के बीच कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जाय। उनके स्तर पर जितना संभव होगा स्थानीय स्तर पर जनपद के विकास की गति तेज की जायेगी।
अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल, प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने प्रभारी मंत्री आशीष पटेल को स्थितियों की जानकारी दिया। इस बात पर जोर दिया विकास कार्यों को जमीनी धरातल पर क्रियान्वयन कराया जाय। अपना दल एस जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल, जिला महासचिव शिव कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष निसार अहमद ने कहा कि निश्चित रूप से आशीष पटेल प्रभारी मंत्री के रूप में विकास योजनाओं को गति देंगे।
जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अपना दल एस के सुखराम पटेल, प्रदीप चौधरी राना, लालचंद पटेल, संजय चौधरी, रामजीत पटेल, सईद खान, अभिषेक आर्य, दुर्गेश चौधरी, पुष्कर चौधरी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment