नलकूप, रेलवे व रोडवेज समेत अन्य विभागों में हुआ हवन और भजन-कीर्तन
बस्ती। आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार को विधि-विधान से की गई। रेलवे और रोडवेज समेत पीडब्ल्यूडी की कार्यशालाओं व नलकूप के वर्कशॉपों में मशीनरी से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने यज्ञ-हवन का अनुष्ठान कर दिन-रात बढ़ोत्तरी की कामना किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों में देर शाम तक भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा।
नलकूप विभाग के वर्कशॉप व तिलहवा पंप कैनाल पर सुबह से ही बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अधिशासी अभियंता संतलाल प्रसाद व सहायक अभियंता (स्टोर) सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने विधि विधान से अनुष्ठान करवाया। इस मौके पर अवर अभियंता महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, अरविंद यादव, अजय वर्मा, अशोक कुमार व राम पुजारी समेत अन्य कर्मचारियों ने अनुष्ठान में हिस्सा लिया।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सचींद्र बहादुर सिंह व हनुमान त्रिपाठी के नेतृत्व में झांकी सजाई गई और रेल पटरियों पर पूजा सामग्री के साथ अनुष्ठान किया गया। रोडवेज वर्कशॉप में एआरएम आयुष भटनागर व सीनियर फोरमैन चंदन लाल ने यज्ञ आदि अनुष्ठान कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा किया। इस दौरान रोडवेज के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह, जूनियर फोरमैन श्रीेकेश चौरसिया, अभिनव श्रीवास्तव, इंद्रजीत तिवारी, कन्हैया सिंह, राजेश मिश्रा, राममणि चौबे, सत्यदेव मिश्र, पीपी पांडेय, मनीष श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड के एक्सईएन अवधेश कुमार की अगुवाई में सहायक अभियंता पंकज सिंह, राजेश त्रिपाठी, उमेश विश्वकर्मा, कमलेश कुमार, तकनीकी अभियंता हरेराम, सुनील दत्त, अभिषेक सिंह, मोहम्मद वारिस व बृजेश श्रीवास्तव समेत अन्य इंजीनियरों ने आदि देव विश्वकर्मा की पूजा-आराधना किया। वन विभाग के स्टोर रूम में डीएफओ जेपी सिंह, वैयक्तिक सहायक अशोक कुमार वर्मा, नर्वदेश्वर मिश्र व रेंजर सदर समेत अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा मड़वानगर टोल प्लाजा के प्रबंधक विकास सिंह व विनय मिश्रा समेत अन्य कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना किया। आरटीओ ऑफिस में प्राविधिक निरीक्षक संजय दास व डीबीए राकेश तिवारी ने पूजा किया।
No comments:
Post a Comment