<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 13, 2024

मुख्य विकास अधिकारी ने किया पूर्व स्कूल शिक्षा टॉयथॉन एवं पोषण रेसीपी प्रतियोगिता का उद्घाटन

गोरखपुर। राष्ट्रीय पोषण माह में जनपद गोरखपुर में बाल विकास विभाग द्वारा नित नए नवाचारों पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है जिससे पोषण अभियान को जनांदोलन बनाने के लक्ष्यों को हासिल किया जा रहा है।

इसी क्रम में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, ज़िला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्र, प्रोफ़ेसर दिव्या रानी सिंह और समाज कल्याण अधिकारी वसिष्ठ सिंह और वेद प्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिशुओं के अन्नप्राशन और गोदभराई से हुआ। कार्यक्रम के पहले चरण में पोषण प्रश्नोत्तरी रैपिड फ़ायर का आयोजन हुआ।
इसके बाद पोषण रेसीपी प्रतियोगिता हुई जिसमें शहर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ प्रतिभागी थी। कार्यकत्रियों ने पोषण युक्त व्यंजन का प्रदर्शन किया . प्रतियोगिता में व्यंजन के पोषक मूल्य, स्वाद और प्रस्तुतीकरण के मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया. निर्णायक मंडल में गोरखपुर विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर दिव्या रानी, यूनिसेफ़ के मंडल समन्वयक सुरेश तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह, समाज कल्याण अधिकारी( विकास) वेद प्रकाश मिश्रा रहे. इसमें प्रथम स्थान पर जाफ़रा बाज़ार से सरिता गुप्ता, द्वितीय स्थान पर दिलेजाकपुर से विजयलक्ष्मी, तृतीय पर क्रमशः दो प्रतिभागी सुमन त्रिपाठी (इलाहीबाग) और रंजिता बॉबी (गिरिधारगंज)रही।
टॉयथॉन प्रतियोगिता में अप्रयोज्य सामग्रियों एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों  से हस्तनिर्मित खिलौनो का प्रदर्शन हुआ. इसमें क्ले बॉल्स, क्ले किचन सेट, बच्चों को खेल खेल में सिखाने वाले मास्क, वर्णमाला ज्ञान वाले खिलौने, रंगो के ज्ञान वाले चार्ट और खिलौने, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आदि का प्रदर्शन हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर क्रमशः पिंकी गुप्ता, प्रेमलता, द्वितीय स्थान पर क्रमशः सरिता गुप्ता, रजनी चौहान, शकुन्तला अर्चना एवं ट्तृतीय स्थान पर पूनम त्रिपाठी और शीला गौतम रही. टॉयथॉन के निर्णायक मंडल में प्रोफ़ेसर दिव्या रानी सिंह,ज़िला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह, सीडीपीओ रिचा पांडेय, रचना पांडेय, जवाहिर प्रसाद , अरविंद सिंह आदि थे। 
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि जनपद गोरखपुर में विभिन्न नवाचारी प्रयासों से पूर्व स्कूल शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में नये कदम उठाये जा रहे हैं. स्वदेशी खिलौने, देसी पोषण व्यंजन आदि के माध्यम से बाल विकास विभाग द्वारा जनता में पोषण, स्वास्थ्य और पूर्व स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में जन जागृति को बढ़ाया जा रहा है।
प्रोफ़ेसर दिव्या रानी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस तरह के प्रदर्शन के लिए विचार रखें।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं और अन्य सभी  प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान ज़िला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, परियोजना निदेशक नागेंद्र मिश्रा, ज़िला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, डीसी एनआरएलएम राजेंद्र सिंह,डीपीओ अभिनव मिश्रा, दोनों समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह एवं वेद प्रकाश मिश्रा, अमित सिंह,सीडीपीओ शहर महेंद्र चौधरी, रचना पांडेय, ऋचा पांडेय, जवाहिर प्रसाद, यूनिसेफ़ से सुरेश तिवारी, हैलो डॉक्टर दीदी से अरविंद सिंह , आलोक गुप्ता , शहर क्षेत्र की मुख्य सेविकाएँ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages