बस्ती । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 09 सितम्बर से चलने वाले सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान के कप्तानगंज एवं हर्रैया के टीम मेम्बरों एवं सुपरवाइजरों की एक दिवसीय प्रशिक्षण आज दुबौलिया ब्लॉक के सभागार में अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के अध्यक्षता में किया गया।
डॉ सुशील कुमार ने कहा कि 10 दिन तक चलने वाले इस अभियान में सभी सुपरवाइजर एवं टीम मेम्बर कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें आप सभी इस अभियान के अहम कड़ी हैं आप अच्छे तरीके से पूरे परिवार का स्क्रीनिंग करें और पूरा प्रयास रहे कि एक भी मरीज छूटने न पाये।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी स्क्रीनिंग करते समय सर्वप्रथम परिवार के मुखिया का अभिवादन करते हुए अपना परिचय दीजिए उसके बाद चूल्हे के हिसाब से उनके पूरे परिवार का स्क्रीनिंग कीजिए। जिसमें परिवार के मुखिया का नाम, मोबाइल नम्बर लिखते हुए
पंद्रह दिन से अधिक खांसी, सीने में दर्द, बलगम, वजन कम होना, बुखार आना और रात में पसीना आना, गिल्टी सहित टीबी के लक्षण की जानकारी लेना है। यदि कोई लक्षण मिलते हैं तो उनका तत्काल जांच कराना है और जांच में अगर पॉजिटिव आता है तो मरीज का तत्काल दवा भी शुरू कराना है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य छिपे हुए मरीजों को खोजना है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक गिरीश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि लक्षण वाले ब्यक्तियों को डिब्बी दे देना है और दूसरे दिन सुबह का बलगम उससे उस डब्बी में वापस लेकर सुपरवाइजर के माध्यम से लैब तक भेजना है।
इस अवसर पर बीपीएम जयंत तिवारी, बीसीपीएम सुजीत सिंह, रीमा सिंह, ममता पाण्डेय, जानकी वर्मा, सिंधु पाण्डेय, किरन देवी, गीता मिश्रा, राजकुमारी, आरती, पूजा शुक्ला, साधना, सुमन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment