<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 12, 2024

क्षय रोगी खोजी अभियान में सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण

बस्ती। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत छुपे हुए क्षय रोगियों को खोजने के लिए सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान में कुल आबादी की लगभग 20 प्रतिशत आबादी के बीच पहुंचकर सम्भावित रोगियों की तलाश 09 सितम्बर से ही चल रही है। यह अभियान 20 सितम्बर तक चलेगी। जिसके लिए सभी टीम मेम्बरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण देकर अभियान को शुरू किया गया है।

इसमें टीम क्षय रोगियों को खोजकर उनका उचित इलाज करा रही है साथ ही टीबी बीमारी से बचाव और लक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है।
अभियान में स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर सभी सदस्यों का स्क्रीनिंग कर रहे हैं और स्क्रीनिंग में टीबी के लक्षण वाले सम्भावित ब्यक्तियों के बलगम को एकत्रित कर जांच के लिए भेज रहे हैं।
टीबी यूनिट हर्रैया से सम्बंधित विशेषरगंज क्षेत्र के  ग्राम  आराजीडूही और चकोही में चल रहे सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का निरीक्षण कल राज्य स्तरीय टीम से विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ मोइन, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी, जिला पीपीएम कोआर्डिनेटर मो.साउद ने किया। टीम मेम्बरों द्वारा किए जा रहे भ्रमण में टीम मेम्बरों के टैली सीट, दीवाल पर मार्किंग, परिवार से पूछे गए प्रश्नों, डिब्बी पर लिखावट, दीवाल पर लगे पोस्टर एवं स्टीकर  का भी निरीक्षण किया।
डॉ मोइन अख्तर ने अभियान में कार्य कर रही टीम का मूल्यांकन कर वहां के लोगों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। टीम के विजिट में दोनों टीम के कार्यों की सराहना की। इस दौरान एसटीएस राहुल श्रीवास्तव, एसटीएलएस संजय कुमार पाण्डेय, अभिषेक सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages